Posts

SOCIAL MEDIA, ये तूने क्या कर दिया

Social media, ये तूने क्या कर दिया Social media, ये तूने क्या कर दिया, अच्छी खासी जिंदगी तबाह कर दिया। दर्द दिखा दिखा के........ दर्द दिखा दिखा life खराब कर दिया, अच्छी खासी जिंदगी तबाह कर दिया। चला था दर्द मिटाने दिल की...... इतनी बार खोदा उसे की दर्द और बढ़ा दिया। अब ना होगी ऐसी गलती, जिंदगी जीने की नई तलाश मिल गयी है, मंजिल को नई राह मिल गयी है। आंखों की बूंदों से तालाब कर दिया, Social media, ये तूने क्या कर दिया, अच्छी खासी जिंदगी तबाह कर दिया।

व्यर्थ किया ये भी समय

सोच-सोच के पुरानी बातों को, व्यर्थ किया ये भी समय। आने वाला है नया साल, करना है कुछ खुद में बदलाव, जो बीत गया उसे छोड़ पड़े, व्यर्थ किया ये  भी समय। जो है पास उसमे करना नही, वृद्धि और विकाश शनैः - शनैः, व्यर्थ किया ये भी समय। सबकुछ पाने की चाहत में, जो था पास वो भी छोड़ा, ना मिला सबकुछ, रहा ना वो भी समय, सोच - सोच के पुरानी बातों को,  व्यर्थ किया ये भी समय।                    -- Jarvis Vishal

How to live happiness life

ज़िंदगी, जब मुसीबत सताये तो लोगो को कहते सुना होगा आपने 'हाय मेरी ज़िंदगी'.सायद आपने भी इस वाक्य का प्रयोग किया होगा। ज़िंदगी को आप हमेशा कोशते हो लेकिन सायद भूल जाते हो कि इसी से हम अपने माता -पिता, भाई, बहन, दोस्त, दुनिया से जुड़े हैं फिर भी कोशते है जिंदगी को हम। मैं नही कोशता अपने जिंदगी को क्योंकि इसने मुझे जो दिया है बहुतों को ओ भी नशीब नही है। A C वाले कमरे से बाहर की दुनिया में निकलोगे तब न पता चलेगा। मैं नही कोशता अपने जिंदगी को क्योंकि मेरी जिंदगी में खुशी हरपल रहती है। ये जरूरी नही की खुशी हरपल बनी रहे।इसे अपने आप में कुछ बातों को भूल कर लाना पड़ता है, जिंदगी में मुसीबतें तो बहुत हैं पर उसी में हंसी ढूंढना पड़ता है।हमेशा मुस्कुराते रहें, खुश रहें क्योंकि जो जिंदगी आप जी रहे हैं ओ अनमोल है। सबसे बड़ी कीमत है कि आप कम से कम जिंदगी में तो हैं। दुनिया की सारी संपत्ति समाप्त हो जाये फिर भी हंसते रहें।धन्यवाद........                   Jarvis Vishal